सतना। अमदरा थाना अंतर्गत घुनवारा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साले को ठोकर मार दी,इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डुंडी निवासी अरुण सिंह गोड पुत्र कामतन सिंह 18 वर्ष अपने जीजा अमर सिंह गोड पुत्र नारायण सिंह गोड 26 वर्ष निवासी नारदपुर जिला पन्ना के साथ प्रदेश के बाहर काम करता था। लॉकडाउन में जब फैक्ट्री बंद हो गई तो दोनों लोग डुंडी चले आए, यहां पर परिजनों के द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जांच कराने के लिए कहा गया तो शुक्रवार सुबह बाइक पर सवार होकर सिविल अस्पताल मैहर के लिए निकल पड़े। लेकिन पौने 9 बजे घुनवारा के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल लाया गया,जहां डॉक्टर ने अरुण को देखते ही मृत घोषित कर दिया तो वहीं कुछ देर बाद अमर की सांसे भी थम गई। तब पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मैहर बुलाया और शव का पोस्टमार्टम कराया।
कोरोना की जांच के लिए मैहर आ रहे जीजा-साले को ट्रक ने मारी ठोकर दोनों की मौत