सतना। सभापुर पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष पटेल ने बताया कि बुधवार रात को गश्त के दौरान कलबलिया रोड पर घेराबंदी की गई थी। इसी दौरान बाइक क्रमांक एमपी 19 एमके 5017 पर दो युवक तेजी से आए तो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई,जिस पर डिग्गी से एक पैकेट में 2 किलोग्राम गांजा बरामद हो गया। पूछताछ करने पर आरोपी आनंद लाल द्विवेदी पुत्र भइयालाल 32 वर्ष ने छोटे भाई शिवकरण द्विवेदी 27 वर्ष ने जुर्म स्वीकार कर लिया,जिस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया। जब्त बाइक और गांजा की कीमत 70 हजार रुपए थी। इस कार्रवाई में एएसआई केके द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अजीत,रामशिरोमणि, सरोज, आरक्षक गेंदराव सलामे, शरद मिश्रा, संजय यादव, पंकज यादव, प्रहलाद और रुपकिशोर शामिल हैं।
दो किलो गांजा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार - 70 हजार रुपए है कीमत