संसद और राष्‍ट्रपति भवन भी गए थे दुष्‍यंत सिंह, TMC सांसद ब्रायन भी कराएंगे कोरोना टेस्‍ट

नई दिल्‍ली. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika kapoor) भी कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus) पाई गई हैं. लंदन से लौटने के बाद कनिका लखनऊ में पार्टी में शामिल हुई थीं. इसमें बीजेपी सांसद दुष्‍यंत सिंह भी शरीक हुए थे. इसके बाद वह गुरुवार और शुक्रवार को संसद भी गए थे. इस दौरान उन्‍होंने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन (derek o brien) से भी मुलाकात की थी. अब ब्रायन भी कोरोना वायरस का टेस्‍ट कराएंगे. इसके साथ ही वह राष्‍ट्रपति भवन में भी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में 96 सांसद भी मौजूद थे.

बीजेपी सांसद दुष्‍यंत सिंह कोरोना वायरस का टेस्‍ट करा चुके हैं. उनके टेस्‍ट की रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है. हालांकि अब उन्‍होंने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है. डेरेक ओ ब्रायन के बारे में जानकारी है कि वह संसद में दो दिन पहले स्‍थायी समिति की एक बैठक में दुष्‍यंत सिंह के बगल में बैठे थे. उन्‍होंने संसद सत्र को भी स्‍थगित करने की मांग की है.


100 से ज्‍यादा लोग शामिल हुए थे
बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर कनिका कपूर (Singer Kanika Kapoor) के कोरोना (Corona ) पॉजिटिव मिलने के बाद बाद राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि लंदन से आने के बाद कनिका कपूर पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के डालीबाग स्थित आवास पर एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुईं थीं. इस पार्टी में 100 से ज्यादा सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे जिसमें कई बड़े राजनेता, नौकरशाह और जज भी शामिल थे.

इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधराराजे के साथ ही उनके पुत्र व सांसद दुष्यंत सिंह, कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद, यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की पत्नी व परिवार वालों के साथ कई लोग शामिल हुए थे.

वसुंधरा ने खुद को किया आइसोलेट
कनिका के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खबर है कि वसुंधरा राजे ने खुद को आईसोलेट कर लिया है. वहीं दुष्यंत सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है जो अभी नेगेटिव आया है. इसके साथ ही जितिन प्रसाद भी आइसोलेशन में चले गए हैं. पार्टी में शामिल सभी लोगों को आईसोलेशन में रखने की भी बात सामने आ रही है.

कनिका कपूर ने कही ये बात
उधर जब कनिका कपूर से इस मामले में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वे लंदन से मुंबई के रास्ते लखनऊ पहुंची थीं. मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी पूरी स्क्रीनिंग हई थीं. इसके बाद वे लखनऊ पहुंचीं थीं. लखनऊ में उनका घर है. वे 13 तारीख को एक फैमिली फंक्‍शन में शामिल हई थीं. उनकी फैमिली काफी बड़ी है, लिहाजा कई लोग शामिल हुए थे. उनसे किसी ने भी नहीं कहा था कि वे क्वारंटाइन में रहें. बिना बात के बतंगड़ बनाया जा रहा है.